Notes Hub !

..........................................

We Have Already Asked You That, This E-Book Is Not Available ...

But, But, But If You Are Here Let's Read Some Jokes......

1. अध्यापक : “ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा “ का वाक्य प्रयोग कीजिये…. मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था, खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी। इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा।

2. टीचर चम्पु से – चम्पु बेटा तुम गाँधी, जयंती के बारे मे क्या जानते हो? . चम्पु टीचर से – मास्टर जी गाँधी, जी बहुत जबरदस्त आदमी थे! लेकिन माँ कसम मुझे यह नही मालूम है कि ये जयंती कौन है!!!

3.टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ? टीटू: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है। पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से नहीं

4.अध्यापक – रामू गंगा नदी कहॉं है | रामू – सर ! जमीन पर अध्यापक – (हंसकर कर) नक्शे में बताओं कहॉं है | रामू – सर ? नक्शे में कहॉं हो सकती है, नक्शा तो गल जाएगा |

5.टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते? बंटी : हवा। टीचर : बहुत अच्छे। मोनू : नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है। . टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है? मोनू : इंटरनेट कनेक्शन!